धामपुर पुलिस द्वारा मंदिर की टाइल्स तोड़ने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
मुनीश उपाध्याय ।
बिजनौर/ धामपुर:- जनपद बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस द्वारा आज धामपुर नगीना रोड पर रामलीला बाग के सामने स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता वाराही देवी मंदिर के फर्श
की टाइल्स को क्षतिग्रस्त करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।आपको बता दे की दिनांक 25 सितंबर 2024 की रात्रि में किसी समय असामाजिक व्यक्ति द्वारा मंदिर की टाइल्स को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसकी लिखित सूचना मंदिर के संरक्षक पुजारी पत्रकार मुनीश उपाध्याय द्वारा थाना धामपुर पर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिरोही द्वारा प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मामले की जांच की गई। पुलिस कार्यवाही के दौरान घटना को घटित करने वाले के रूप में मलखान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी मोहल्ला बाड़वान थाना धामपुर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि वह रात को शराब पीकर मंदिर पर सोता था। मंदिर के संरक्षक/ पुजारी मुनीश उपाध्याय द्वारा उसको मंदिर पर सोने के लिए मना किया गया जाता था। इसी बात से क्षुब्द होकर उसके द्वारा मंदिर की फर्श की टाइल्स तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। धामपुर पुलिस द्वारा प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post Comment