ई रिक्शा चालकों ने राजेश कुमार को घेरा, आरटीओ द्वारा एक साथ चालकों के चालान 12,15 हजार के काटे जा रहे
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उन्नति कुंज पर बाजपुर दोराहा मार्ग पर चलने वाले ई रिक्शा चालकों ने भेंट की है उन्होंने बताया है कि लगातार कुछ समय से आरटीओ विभाग के द्वारा उनके 10, 12 हजार रुपए के चालान किए। समस्त रिक्शा संचालकों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया है।भाजपा विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने आरटीओ काशीपुर विमल पांडे से दूरभाष पर वार्ता कर विषय का संज्ञान लिया।जिस पर उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशन में चल रहा है।यह सब कुछ लोगों के फिटनेस एवं बीमा टूटे हुए वार्ता के दौरान वन टाइम सेटलमेंट पर सहमति बनी है। एवं भाजपा नेता राजेश कुमार ने गरीबों पर अनुभूति पूर्वक विचार करते हुए भविष्य में चलन न किए जाने का आग्रह किया है।साथ ही रिक्शा चालक दल बाजपुर दोराहा को जल्द से जल्द जाकर वन टाइम सेटलमेंट दुरुस्त करने के लिए भी बोला है।इस प्रक्रिया में काम धन लेकर के पुराने टैक्स को माफ कर दिया जाएगा साथ ही समस्या का समाधान हो जाएगा समस्या को पाला नहीं जाएगा।इस दौरान रिक्शा चालक दल से जितेंद्र चंद्र,चंचल दिवाकर,संजय कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post Comment