ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गुरुवार रात स्थानीय थाना क्षेत्र में एक युवती अकेली हालत में घूमती मिली। उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई गई है। पूछताछ के दौरान वह कुछ साफ-साफ नहीं बता सकी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का अंदेशा हुआ। पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कायमगंज में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच की।
युवती की पहचान को लेकर पुलिस ने उसका फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के जिलों के थानों को भेजा। देर रात कासगंज जिला अंतर्गत पटियाली थाना पुलिस ने युवती को पहचान लिया। जानकारी मिलते ही पटियाली से आई पुलिस टीम ने कायमगंज पहुँचकर युवती को अपने साथ ले जाकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार युवती का नाम दीक्षा शाक्य है, जो कासगंज जिला के पटियाली कस्बे के सर्राफा मोहल्ला निवासी हरस्वरूप शाक्य की पुत्री है। वह पिछले तीन दिनों से लापता थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पटियाली थाना में दर्ज कराई थी।