ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान आसफाबाद चैराहा से ककरऊ कोठी तक बंबा बाइपास पर चलाया जा रहा था।
अभियान के दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से काफी आगे तक टिनशेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय के निर्देश पर नगर निगम कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन का उपयोग करके इन अवैध टिनशेड को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। विरोध करने वालों ने प्रवर्तन दल के साथ धक्का-मुक्की भी की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विरोध करने वालों को पकड़कर पुलिस चैकी ले गई। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे को हटाया जा सके और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सके।