🥲
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रुखाबाद/मऊदरवाजा/थाना के क्षेत्र हैवतपुर गढ़िया कांशीराम कालोनी निवासी जुल्फिकार की 19 वर्षीय पुत्री इल्मा 24 जुलाई को सुबह लगभग 7:15 बजे घर से नगर के कनोडिया बालिका इण्टर कालेज पढ़ने जाने की कहकर स्कूल ड्रेस पहनकर घर से गयी थी। जो स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटी । इल्मा कक्षा 12 की छात्रा है। कॉलेज गई छात्रा के गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने इल्मा की काफी खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जुल्फिकार ने पत्नी नाजरीन के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।