ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
उधमसिंह नगर:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नितिन सिंह भदौरिया व प्रेक्षक रोहित मीणा की उपस्थिति में द्वितीय चरण के 2790 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया साथ ही 2500 मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के द्वितीय चरण विकास खण्ड रूद्रपुर, काशीपुर व जसपुर के सफलता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु 505 बूथों हेतु 558 मतदान पार्टियों के 2790 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। तृतीय रेंडमाइजेशन से मतदान पार्टियों को बूथ आवंटित हुए। रंेडमाईजेशन में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य आदि मौजूद थे।