आईजीआरएस में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने के कारण जिलाधिकारी ने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले दो सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, समस्त खंड विकास अधिकारियों, एडीयो पंचायत, सचिव डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक की उपस्थिति में आईजीआरएस सहित विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया।

जिलाधिकारी ने नारखी और शिकोहाबाद के एडीओ पंचायत को सबसे खराब आईजीआरएस निस्तारण हेतु एडवर्स एंट्री देने की बात कही, मदनपुर और एका के खंड विकास अधिकारियों का आईजीआरएस निस्तारण में स्थित सबसे खराब पाई गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी उपस्थित अधिकारी मौके पर जाकर मामले की जांच करना सुनिश्चित करें। जब तक शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि न मिल जाए, तब तक गुणवत्तापूर्ण आईजीआरएस निस्तारण नहीं माना जाएगा। आईजीआरएस के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि, पंचायत सहायकों की भर्ती शीघ्र कराएं, साथ ही जिन पंचायत सचिवों के यहां पंचायत सहायकों की भर्ती के एक भी आवेदन नहीं आए। उनके वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि, ग्राम सभा की बैठक कराकर आवेदन प्राप्त करें। जिससे, उनकी भर्ती शीघ्र कराई जा सके।

जिलाधिकारी ने सबसे कम खर्च करने वाले एडीओ पंचायत की समीक्षा की जिसमें, 7 एडीओ पंचायत सबसे कम खर्च करने की श्रेणी में दिखाई दिए, जिलाधिकारी ने इन सभी एडीओ पंचायत को एडवर्स एंट्री देने की बात कही। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि, यह स्थिति बेहद खेद जनक है, की एडीओ पंचायतों ने विकासात्मक कार्यों के कुछ भी खर्च नहीं किया है।

जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि, प्रत्येक पंचायत सचिव पंचायत भवन पर नियमित 10 से 12 अवश्य बैठे, जिससे जन समस्याओं का समाधान प्रारंभिक स्तर पर ही किया जा सके, अगर कोई भी पंचायत सचिव 10 से 12 नहीं बैठेगा, तो उसके वेतन में कटौती की जाएगी। सभी सचिवों को शासन ने समूहों के बढ़ोतरी हेतु सभी पंचायत सचिवों को एस आर एल एम में नोडल के रूप में नियुक्त किया है, इसलिए सभी सचिव पंचायत भवन में एस एस जी समूह की महिलाओं के साथ बैठक करें और समूह की प्रगति में अपना योगदान दें। साथ ही साथ सभी सचिव वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के द्वारा बताई गई समस्याओं को प्रारंभिक स्तर पर ही दूर करने का प्रयास करें, साथ ही साथ गांव के बने आरआरसी सेंटरों को सक्रिय करें, जिसका प्रभाव गांव में परिलक्षित होना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले नौ सचिवों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *