ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फर्रुखाबाद। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी निरंतर विकास कार्य कराए जाने के लिए सक्रिय है। आज‌ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की करोड़ो रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मंडल की समीक्षा बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री ने‌ जिले के पूर्व प्रस्तावो‌ को मंजूर‌‌ कर दिया है। जिसमें फतेहगढ़ से गुरसहायगंज मार्ग के चार लेनीकरण बाईं पास सहित कीमत लगभग 400 करोड़ रुपए और देवरामपुर से नगला खैरबन्द रेलवे क्रासिंग कीमत‌ लगभग 100 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि उक्त कार्य 3 महीने के अन्दर काम शुरु हो‌ जाने चाहिए। विधायक द्विवेदी ने फरुखाबादवासियों की ओर से मुख्यमंत्री को‌ बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *