ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
स्कूल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए गांव के अभिभावक एस‌एन‌एम इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता नबाब सिंह वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि बच्चों के साथ ही साथ स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील प्रधानाध्यापक की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में शीघ्र ही सांसद जी का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानाध्यापक के लिए शिक्षक पुरस्कार की मांग की जायेगी।खेतल सिंह ने कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से छः दर्जन गमलों के साथ जमीन में भी तीन दर्जन पौधे लगाए गए जिनमें रंग बिरंगे फूल परिसर को आकर्षक बना रहे हैं। पूर्व में समाचार पत्रों के प्रतिनिधि, उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा, अमित शुक्ला, बीडीओ,बीईओ के अलावा पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, विधायक डॉ सुरभि भी स्कूल में बने रोज गार्डन में शेल्फी लेकर प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल की प्रशंसा कर चुके हैं। ग्राम प्रधान पति सूर्य कुमार वर्मा ने कहा कि लगातार स्कूल में ग्रामवासियों को बुला कर मन की बात का कार्यक्रम टेलीविजन पर दिखाने से लोगों का हृदय परिवर्तन करने में सफलता मिली। गांव में बाल विवाह, विधवा विवाह, जुआं, शराब जैसी कुरीतियों को दूर करने में काफी मदद मिली। बैठक में स्कूल मर्जर न हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। स्कूल में अधिक से अधिक संख्या में नामांकन करायें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। संचारी रोग नियंत्रण व यातायात सुरक्षा को लेकर चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में देव सिंह, अरविंद,भगवत दयाल, माताराम,ओमबाबू, पूर्व प्रधान आज्ञा राम, रामविलास, यादराम, अनोखेलाल, जयवीर, हुकुम सिंह, मेवाराम, आशा, उमा, सत्यवती सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।