ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना शामसाबाद क्षेत्र के गांव नीबलपुर निवासी भमर सिंह यादव (40) पुत्र जमादार सिंह यादव एल आई सी एजेंट है वह देर शाम अपनी बाइक से कायमगंज से अपने गांव जा रहे थे रास्ते मे मीरपुर पुलिया के पास पीछे से आ रही तेज रफ़्तार अज्ञात कार ने जोरदार उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी उक्त का एक हाथ कट गया व एक टांग टूट गयी और गंभीर घायल हो गया। कार चालक अपनी कार ले कर फरार हो गया। राहगीरो ने 108 एम्बुलेंस व घायल के परिजनों को सूचना दी।एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी भर्ती कराया पीछे से परिजन भी पहुंच गए। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया मृतक के 2 पुत्र व 2 पुत्रिया है मृतक की पत्नी विनीता व चारो बच्चों व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।उधर सूचना मिलने पर क़स्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचे। और दुर्घटना के बारे मे जानकारी ली वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।