ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी वक़ील खा (70) पुत्र अहमद सईद खा साईकिल से बाजार करने कायमगंज आये थे जब वह वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते मे गांव सरिइया के पास अज्ञात बाइक ने उनकी साईकिल मे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वृद्ध साईकिल सहित दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए उधर बाइक सबार मौका देख कर घटना स्थल से भाग गया। आसपास के लोगो ने घायल के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर। परिजन वृद्ध का शव घर ले गए जहाँ शव देख चारो ओर चीतकार मच गया।