ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव पुराहर निवासी सुरजीत (19) एटा के ही थाना वंगूला के गांव बेरे निवासी अखलेश (26) नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी राजकुमार (37) जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव ताजपुर तिगरा निवासी जितेंद्र (27) व छत्रपाल (50) कम्पिल क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी अजय कुमार की 15 वर्षोंय पुत्री रीमा क्षेत्र के गांव गऊ टोला निवासी शाहबाज (28) व व्रराहिमपुर जागीर निवासी कुलदीप का 7 वर्षोंय पुत्र अर्यांश घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद राजकुमार, जितेंद्र व छत्रपाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।