ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: बाजपुर ब्लॉक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 हेतु, चुनाव में अपनी सहभागिता एवं एवं अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के कारण महाविद्यालय के, गणित विभाग के, संविदा शिक्षक डॉ जय सिंह को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनुहार आर्य द्वारा एक प्रशंसा प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की 28 जुलाई 2025 को बाजपुर ब्लॉक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 हेतु, महाविद्यालय के, गणित विभाग के, संविदा शिक्षक डॉ जय सिंह के द्वारा, अपने मतदान के अधिकारों का प्रयोग करते हुए, मतदान किया गया तथा मतदान करने के पश्चात उन्होंने अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए, लगभग 60 किलोमीटर दूर अपने गांव से आकर, महाविद्यालय में अपनी ससमय उपस्थित भी दी।उन्होंने , अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का उचित उपयोग किया है।इस हेतु महाविद्यालय परिवार उनकी प्रशंसा करता है।