ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ड्रोन के उड़ने की अफवाह अब प्रेमी युवकों के लिए समस्या बननी शुरू हो गई है।जहां प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को अब गांव के लोगों चोर समझकर पकड़ रहे है और पुलिस के हवाले कर दे रहे है। यही कारण है कि अब प्रेमी अपनी प्रेमिका से भी नहीं मिल पा रहे है।ऐसा ही मामला बाजपुर के बरहैनी चौकी क्षेत्र का सामने आया है। जहां रविवार देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जा रहा था कि एक गांव के लोगों ने युवक को ड्रोन उड़ाकर घरों में चोरी करने वाला समझ लिया। जिसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपनी प्रेम कहानी पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि ड्रोन उड़ाकर घरों में चोरी होने की अफवाह अब लोगों के मन में बनी हुई है। ऐसे में लोग किसी भी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात व्यक्ति के गांव में दिखाई देने पर इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। कोतवाली पुलिस ने कहा जो लोग अवैध तमंचे तलवार पाठल लेकर घूम रहे हैं। लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हैं पुलिस उन पर भी कार्रवाई करेगी उन्हें भी पकड़ कर जेल भेजेंगी।