ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ़ हसन खां



कायमगंज/रायपुर/फर्रुखाबाद
कायमगंज ब्लाक के गांव कुंअरपुर इमलाक में सफाई कर्मी के न आने से नालियां कचरा भर जाने से सड़क पर पानी बह रहा है जिससे महिलाओं बच्चों व आमजन को निकलने में परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में नालियों में भरी गन्दगी के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि लगभग दो माह पहले गांव में कार्यरत सफाई कर्मी का स्थानांतरण अन्य गांव में कर दिया गया है पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी लज्जाराम द्वारा नियमित सफाई की जाती थी ग्रामीण राजू कश्यप, राजकिशोर, इस्लाम खां ज़ुबैर आजाद सैनी सुहेल खां, रेहान खां आदि ने बताया कि जब से पुराने सफाई कर्मी लज्जाराम का स्थानांतरण हुआ है तबसे गांव में गंदगी का बहुत बुरा हाल है।