ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट-के के

फर्रुखाबाद-
आशीष कुमार के नेतृत्व में डॉ राम मनोहर लोहिया में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हेपेटाइटिस बी और सी के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि उनकी बीमारी से आने वाले समय में कितनी बड़ी बीमारी होती है जो लाइलाज होती है इस बीमारी में रोग फैलने के कारण अनेक प्रकार के होते हैं जैसे किसी भी इंजेक्शन की सीरीज का पुन्हें उपयोग आपके शरीर में होना असुरक्षित यौन संबंध बनाने से या नशे की सी साझा करने से या टैटू बनवाने ना कान भेजने के संक्रमित सुई के द्वारा अगर यह प्रयोग में लाया जाता है तो यह बीमारी ऑटोमेटिक आपके शरीर में फैल जाती है जो ला इलाज है समय रहते इसका इलाज कर लेना चाहिए इस बीमारी को पहचानने के लिए अगर आपके शरीर में पीलिया निरंतर बुखार रहना भूख न लगना गहरे रंग का मूत्र होना पेट में दानी तरफ पसलियों के नीचे दर्द रहना इत्यादि लक्षण है अगर ऐसा कुछ होता है तो तत्काल किसी भी सरकारी चिकित्सालय में या प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका उपचार कराये सरकारी हॉस्पिटलों में इसकी जांच निशुल्क होती है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *