ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट – के के


फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद के राजेपुर राठौरी निवासी मुकेश शर्मा का 7 वर्षोंय पुत्र शरद को ज़हरीले सांप ने काट लिया उसके चीखने चिल्लाने पर परिजन उधर दौड़े और गंभीर हालत मे अस्पताल लाये जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।मौत की खबर सुन परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं मासूम के शव को मौरचरी मे रखबा दिया गया है। और पुलिस को सूचना दे दी गयी। वहीं परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है। भी एक और घटना मे कायमगंज क्षेत्र के गांव जिउनी निवासी संजीव कुमार (35) को गंभीर हालत मे अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ परिजनों ने बताया कि उक्त संजीव देर शाम घर की छत पर सोने जा रहा था तभी उसके हाथ मे ज़हरीले सांप ने काट लिया।