×

ट्रेनिंग पर बाइक से जा रहे प्राथमिक विद्यालय के टीचर की ट्रेक्टर से टकराकर दर्दनाक मौत, ट्रेक्टर पुलिस की गिरफ्त मे, मौत पर परिवार मे मचा कोहराम


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद


जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी शाहरुख़ (30) पुत्र अशपाक जो कि जनपद वदायूं के थाना उसावा के गांव मोहम्मदपुर मे प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापक थे और कायमगंज के रेलवे रोड के मोहल्ला झील मे किराये के कमरे मे रहकर यहीं से विद्यालय आते जाते थे कल 2 अक्टूबर गाँधी जयंती की छुट्टी होने के कारण वे अपने घर भोगांव चले गये आज बृहस्पतिवार को सुवह उनकी बी आर सी उसाबा पर चल रही चार दिवसीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग मे शामिल होने बाइक से जा रहे थे रास्ते मे गांव चदुइया के पास उसकी बाइक ट्रेक्टर से टकरा गई जिसमे वह गंभीर घायल हो गये आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची घायल को सीएचसी लाई जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँचे स्टाफ के साथी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक दो भाई है बड़े भाई का नाम मोहसिन है जो बोल नहीं सकते। मां नजमा बेग़म के पति ने उन्हें काफ़ी सालों पहले छोड़ दिया था मृतक की मां ने बड़ी मेहनत कर अपने दोनों बेटों को पाला था जिसमे छोटा बेटा ही कमाऊ पूत था वह भी अपनी मां को छोड़ कर चला गया। ट्रेक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous post

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्मार अली जैदी व कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एवं यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान ने गाँधी जयंती पर किया वृक्षारोपण

Next post

युवक फांसी के फंदे पर झूला मौत, परिवार मे मचा कोहराम,पुलिस ने की जांच पड़ताल

Post Comment

You May Have Missed