×

छविराम की मां का आरोप 2 साल पहले भागी मेरी बहु ने गांव मे आते ही मेरे बेटे को पिटवाया, हालत गंभीर रेफर

कायमगंज – कम्पिल क्षेत्र के गांव सिवारा चमन नगरिया निवासी छविराम (40) को परिजन व पुलिस गंभीर हालत मे देर रात सीएचसी लाई जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उक्त घायल का मेडिकल न करते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वही उपचार के दौरान गंभीर घायल छविराम की मां विटोली देवी ने बताया कि उसने हिन्दू रीति रिवाज से अपने बेटे छविराम की शादी की थी। छविराम की पत्नी से चार संताने हुई दो पुत्र व दो पुत्रियां उसके बाद दो साल पहले मेरी बहु गांव के ही एक युवक के साथ एक पुत्र व एक पुत्री साथ लेकर चली गई। काफ़ी खोजबीन करने के बाद वह नहीं मिली अब दो साल के बाद वह उसी युवक के साथ 2 अक्टूबर दिन वुधवार को गांव चली आई और उसी गांव के युवक के घर रह रही है। 3 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को मेरा पुत्र बाइक से सिवारा गया था वापस आते समय रास्ते मे गांव के ही दवंगों ने उस पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed