×

दबंगो ने रिटार्यड फौजी के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद गांव मोहददीनपुर में दबंगों ने रिटार्यड फौजी के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।क्षेत्र के गांव वरखेडा के मजरा मोहददीनपुर निवासी रिटार्यड फौजी सुरन्द्र शर्मा ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 1 अक्टूबर को वह कायमगंज स्थित दुकान से गांव वापस जा रहा था। तभी गांव के रमेश चन्द्र, श्याम सिंह यादव ने रोक लिया औऱ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। चीख पुकार करने पर आरोपित मौके से फरार हो गए।

Previous post

छविराम की मां का आरोप 2 साल पहले भागी मेरी बहु ने गांव मे आते ही मेरे बेटे को पिटवाया, हालत गंभीर रेफर

Next post

पेशाब कांड वायरल विडियो में 2 आरोपीयों को प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह भेज सलाखों के पीछे

Post Comment

You May Have Missed