ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद में मोहल्ला खटको निवासी अरशद की पत्नी रुबीना के साथ दिनदहाड़े चार नकाबपोश महिलाओं ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आज सुबह जब अरशद अपने खेतों पर काम करने गया था। सुबह लगभग 10:00 बजे नकाबपोश चार महिलाएं उनके घर पहुंची और रुबीना से पानी मांगा जैसे ही रुबीना पानी लेने के लिए अंदर गई तब दो महिलाओं ने उन्हें पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सुधाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने कमरे में घुसकर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात निकाल लिए और फरार हो गई। उसी समय अरशद का पुत्र अरहान घर मे जैसे पंहुचा तो नकाबपोश महिलाओं ने उस पर तमंचा तान दिया और आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गांव की भारी भीड़ जमा हो गई घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूर्व प्रधान आबिद ने रुबीना को सीएससी कायमगंज में भर्ती कराया। रुबीना की सास मुख्तयारी ने बताया कि नकाबपोश महिलाएं डेढ़ तोले का नेकलेस, 6 ग्राम वजन की सोने की दो जोड़ी झुमकी, ढाई सौ ग्राम चांदी की पायल, और एक सोने की अंगूठी आदि लेकर फरार हो गई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *