ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
उच्च प्राथमिक विद्यालय अताईपुर जदीद में धूमधाम से मनाया गया । रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय अताइपुर जदीद में बच्चों के सहयोग से रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया । क्राफ्टिंग के माध्यम से बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां का बच्चों ने अपना-अपना प्रदर्शन किया, कई बच्चों ने राखी से संबंधित चित्रकला के द्वारा पोस्टर बनाएं। सभी बच्चों ने एक दूसरे के राखी बांधकर एवं सभी स्टाफ को राखी बांधकर पवित्र त्यौहार को धूमधाम से मनाया एवं आपस में मिठाई वितरण की गई । विद्यालय में रंगोली आदि भी बहुत ही अच्छे तरीके से सजाई गई एवं बनाई गई।
इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह पियूष कुमार अग्रवाल शरद यादव कल्पना यादव निधि सक्सेना श्रीमती प्रीति एवं बच्चों में मानवी काजल रिया आदित्य कुणाल संध्या सलोनी रागनी शिवाका खुशबू आदि अनेक बच्चे उपस्थित रहे।