ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एक मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी तय होने के बावजूद युवती के घरवालों ने मंगेतर को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। बताया जाता है कि मोहल्ले की एक युवती का विवाह दो माह बाद एक युवक से तय हुआ है। मंगलवार को युवक ने फोन कर युवती को अपने साथ घूमने चलने के लिए कहा।
युवक मोहल्ले में पहुंचा और युवती को लेकर घूमने निकल गया। कुछ घंटे बाद जब वह युवती को छोड़ने मोहल्ले में वापस आया, तो घरवालों को इसकी भनक लग गई। गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। पिटाई के बीच युवक किसी तरह मौका पाकर भाग निकला।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, लेकिन मामला आपसी होने के कारण कार्रवाई किए बिना लौट आई। यह मामला मोहल्ले और आसपास दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

