ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है।
मऊरशीदाबाद के मोहल्ला पहाड़ी स्थित कब्रिस्तान के पास बंद पड़े मुर्गी फार्म के समीप मंगलवार रात लगभग दस बजे कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने संदिग्धों से वहां आने का कारण पूछा, तो वे उल्टा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर भी वे नहीं माने, जिसके बाद ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही संदिग्ध वहां से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से आसपास के कई गांवों में संदिग्ध देखे जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की, ताकि लोग सुकून से सो सकें।