कायमगंज/फर्रुखाबाद




बुधवार शाम मोतीनगला गांव के पूर्व प्रधान नंदकिशोर उर्फ भूरे बुढ़िया पुलिया के पास बाढ़ के पानी में डूब गए थे। 24 घंटे की लगातार खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका। इससे नाराज ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर प्रशासन से तत्काल तलाश शुरू कराने की मांग की। सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। एसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय गोताखोरों की टीम ने दो नावों के सहारे पूर्व प्रधान की तलाश शुरू की। इस दौरान लापता प्रधान का बेटा और बेटी पुल के एक ओर रिश्तेदारों संग रो-रोकर बेहाल थे। ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे। तलाश अभियान के दौरान मौके पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल वंदना, खुशबू शिवहरे, आशीष वर्मा, दीपक कुमार समेत तहसील प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों की भारी भीड़ पुलिया के दोनों ओर मौजूद दी।