ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद।
मोहम्मदाबाद थाना के ग्राम बिहार निवासी मनवीर सिंह के भाई रनवीर सिंह का बीमारी के चलते देहान्त हो गया रनवीर सिंह के शव को लेकर परिजन व गांव के लोग दाह संस्कार के लिए काली नदी के किनारे स्थित चौखड़िया गांव के पास ले गए। दाह संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी तभी मनवीर सिंह बाल्टी में पानी के लिए काली नदी के पास गए पानी भरते समय मिट्टी खिसकने से मनवीर सिंह काली नदी में डूबने लगे दाह संस्कार में शामिल लोगों में से कोई भी तैरना नहीं जानता था। मनवीर सिंह तेज बहाब में बहकर लगभग 200 मीटर दूर चले गए। पास में एक व्यक्ति ट्रेक्टर चला रहा था जिसने नदी में कूदकर मनवीर सिंह के शव को बाहर निकाला। शव को देखकर कोहराम मच गया। मृतक मनवीर के पुत्र अतुल कुमार ने थाने में सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस ने आकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की। मृतक खेती करता था। मृतक की पत्नी प्रेमलता देवी व स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।