मासूम की पंखे से चिपक्कर मौत, मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी मोहित का 8 माह का पुत्र कृष्णा घर मे खेलते खेलते चल रहे पंखे के पास जा पहुंचा और उसने जैसे ही पंखे पर हाथ रखा बैसे ही वह चिपक गया। परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर अमरेश कुमार ने उस मासूम को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक मासूम के पिता आज ही पंखा सभलबाकर ले गये थे उन्हें भी नहीं पता था कि पंखे मे करंट है। मासूम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले गये।
Post Comment