×

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर भाजपाईयों ने जमकर की आतिशबाजी व एक दूसरे को जलेबी खिलाकर दी बधाई

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर भाजपाईयों ने जमकर की आतिशबाजी व एक दूसरे को जलेबी खिलाकर दी बधाई
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने की खुशी में भाजपाईयों ने नगर के श्यामा गेट पर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को जलेबी खिलाकर बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा राज्य में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की खुशी में भाजपाई नगर के श्यामा गेट पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की। इस दौरान भाजपा कार्यकरताओं ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आने से पता चलता है कि जनता का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। उनका कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनना भाजपा की एतेहासिक जीत है। यह जीत भाजपा के विकास व सुशासन की जीत है। इस दौरान भाजपाईयों ने जलेबी बनाई और एक दूसरे को जलेबी खिलाकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को भी जलेबी वितरित की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अनुराध अरुण दुबे, अरुण दुबे, पिन्टू राठौर, ओमकालेश्वर पाठक, सुभम पाठक, सागर दुबे, अमन सक्सेना, शिवम रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed