ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र में रविवार को छत का लैंटर डलवाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दबंगों ने महिलाओं से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
इकरा हसन का आरोप है कि जब वह अपने मकान पर लैंटर डलवा रही थी, तभी परिवार के सरोज, शाहिद, आसू और बिलाल लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और हमला बोल दिया। आरोप है कि उन्होंने इकरा हसन और सफीया खान के कपड़े फाड़े और दोनों को बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में इकरा हसन के हाथ में चोट आई, जबकि सफीया भी घायल हो गईं। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।