ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने सुभानपुर मोड़ के पास दबिश देकर एक युवक को पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम शिवम मूल निवासी काशीराम कालोनी थाना मऊदरवाजा, वर्तमान पता मोहल्ला चीनीग्राम बताया। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने लुधैया चौराहे के पास दबिश दी और एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनिया उर्फ मनीराम निवासी झब्बूपुर बताया। उसकी प्लास्टिक की बोरी से 15 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब बेचकर मुनाफा कमाने की बात कबूल की। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।