मार्ग दुर्घटना में मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद गांव मुबारिक नगर में मार्ग दुर्घटना में घायल मिस्त्री की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।कंपिल क्षेत्र के कटिया निवासी नजुमल ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 1 अक्टूवर को उसका भाई मंजूर खान व अपने साथी अब्दुल के साथ क्षेत्र के गांव मुबारिक नगर में स्पेलर की मरम्मत करने गया था। उसका कहना है कि उसका भाई सड़क पार करके हाथ धोने के लिए गया था। वापस आते वक्त तेज रफ्तार बाइक जिसका नंबर यूपी 25 बीजेड़ 3521 है जिसको गांव लखनपुर निवासी नन्हें चला रहा था बाइक सवार ने उसके भाई को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई वहीं अचेत होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे उच्च चिकित्सा के लिए उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले गए। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
Post Comment