×

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उठाए ईवीएम पर सवाल,सीटों के बटवारे को लेकर हो रही से बात

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद गांव पितौरा स्थित आवास पर पूर्व विदेश मंत्री ने ईवीएम पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होने कहा कि उपचुनाव में सपा से सीटों के बटवारे को लेकर बात चल रही है।गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खर्शीद गांव पितौरा स्थित आवास पर पहुंचे। प्रेसवार्ता की जहां उन्होने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर ईवीएम पर सवाल उठाए। उनका कहना था जो ईवीएम की शिकायत आई है वो यह कि इवीएम लॉटरी काउंटी के लिए रखी थी। वो 99 प्रतिशत चार्ज थी। आखिर कैसे एक दिन के इस्तेमाल के होने के बाद ईवीएम तीन चार दिन इलेक्शन कमीशन की कस्टड़ी में रही। उसके बाद कैसे 99 प्रतिशत हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सलमान खुर्शीद ने बताया कि क्रांगेस व सपा का गठबंधन हम मिलकर चुनाव लडेंगे। सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए जबकि अभी 4 सीटें बचीं हुई जिसको लेकर बात चल रही है। इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम व हमारे नेता कह रहे है कि लोकतंत्र खतरे में है। इसके कई प्रमाण है इसको लेकर हम संसद व बाहर दोनों जगह चर्चा करने को तैयार है। इस दौरान पूर्व विघायक लुईस खुर्शीद भी मौजूद रही।

Previous post

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है- डाo अरशद मंसूरी

Next post

मार्ग दुर्घटना में मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Post Comment

You May Have Missed