×

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों को बढ़ावा देना है- डाo अरशद मंसूरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद कायमगंज नगर के एच ओ अकेडमी स्कूल मे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश कुमार शाक्य, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी, महिला थाना कायमगंज की प्रभारी सुधा पाल ने शिरकत की। महिला सिपाही सीमा ने बच्चों कों गुड टच और बैड टच के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोलते हुए समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की जानकारी देकर सरकार की योजनाओं की सराहना की। डॉ अरशद मंसूरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत 2012 में हुई थी। इसका उद्देश्य लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों कों बढ़ावा देना हैं प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ला ने छात्र-छात्राओं कों विजयदशमी की शुभकामनायें देकर सत्य के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया। इस अवसर पर आसमी खान, अनमोल ठाकुर, गोल्डी कौशल, विपिन पाठक, दिव्या पाल, रीता शर्मा, अंशिका कौशल,मीना सिंह, बी. ए. ए. अज़हर, अजीत शाक्य, शाहिद रंगरेज, अंकित मिश्रा, साकेत कुमार, हितेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

Post Comment

You May Have Missed