×

धार्मिक कार्यक्रमों को बंद करने का कुचक्र रच रहे हैं शरारती तत्व

,

गलत तरीके से इंटरनेट मीडिया पर रामलीला के नृत्यों को किया जा रहा वायरल ,

एसडीएम ने कहा वीडियो की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ,

सगड़ी: नवरात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही रामलीलाओं मे परंपरागत ढंग से चलाई जा रहे नृत्य को कुछ शरारती तत्व गलत तरीके से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। आदर्श रामलीला समिति जीयनपुर के पदाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार से भेंट कर धार्मिक कार्यक्रमों को गलत तरीके से वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा वायरल वीडियो की जांच कराए जाने की मांग की है। एसडीएम ने वायरल वीडियो की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ करी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आदर्श रामलीला समिति जीयनपुर के अध्यक्ष संतोष कुमार चौरसिया और वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्रा ने कहा की रामलीला हमारी धरोहर है। रामलीला का मंचन हमारी आस्था का विषय है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही रामलीला में परंपरागत तरीके से दरबारी नृत्य हमेशा होता आया है। धार्मिक भावनाओं को समाहित कर कराए जा रहे गानों और नृत्य पर भी कुछ शरारती तत्व गलत तरीके से क्लिप लगाकर इंटर मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिससे धार्मिक आस्था से जुड़े हुए लोगों का मन आहत हो रहा है। ऐसे लोग धार्मिक कार्यक्रमों को बंद कराना चाहते हैं।
हम लोगों ने उपजिलाधिकारी सगड़ी और प्रभावी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर से मिलकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है।

Previous post

दवा लेने गई किशोरी नहीं लौटी घर,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Next post

टावर के लिए टेंट हाउस की गोदाम के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन मे हुआ फाल्ट गोदाम मे लगी आग लाखो का नुकसान, फायर ब्रिगेड पहुंची 2 घंटा लेट

Post Comment

You May Have Missed