रिपोर्ट के के/

फर्रुखाबाद/
जनपद में कई दिनों से आई बाढ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए समाजसेवी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र एवं उनकी टीम लगातार लोगो की हर सम्भव मदद करने मे जी जान से लगी हुई है। आज बाढ से अत्याधिक प्रभावित क्षेत्र कटरी गंगपुर, बडी गुलरिया पहाडपुर, पृथ्वीपुर, कटरी धर्मपुर में जाकर लोगो को लंच पैकेट तथा दवाओ का वितरण किया। आज तक इनमे से कुछ गांवो में न तो कोई सरकारी मदद और न ही किसी भी प्रकार की सहायता किसी के द्वारा पंहुची। हालात बहुत खराब है। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि मुसीबत के समय मेरी पूरी टीम हर प्रकार से लोगो की मदद और सहायता कर रही है। किसी गरीब बाढ पीड़ित के गम्भीर रूप से तवियत खराब होने पर उनका इलाज हम लोगो के द्वारा तिरूपति हास्पिटल बजरिया रोड पर निशुल्क कराया जा रहा है। इस भीषण बाढ के समय जो भी मदद हो जायेगी उससे लोगो को राहत मिलेगी। साथ में भाई कोमल पाण्डेय, प्रशांत यादव (चंदू), डाक्टर पंकज राठौर, डाक्टर जयवीर वर्मा, मोहित खन्ना, प्रदीप यादव, राजीव वर्मा,साधू सिंह यादव, कुलदीप सिह, अलवर सिंह, आकाश गुप्ता सनी ,सुमित गुप्ता ,वीरेलाल वर्मा, आलोक मिश्रा भूरे, राजीव वर्मा, हेमत शाक्य, अशोक शाक्य, गौरब कुशवाह का पूरा सहयोग रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *