रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/शमशाबाद/फर्रुखाबाद
शमशाबाद तराई क्षेत्र में लगातार गत माह से हो रही बारिश बाढ़ के प्रकोप के कारण तराई क्षेत्र के ग्रामों में बीमारियों में अपने पर प्रसार लिए हैं । इसी को देखते हुए सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 160 मरीजों को निशुल्क दवाइयां व उनका परीक्षण किया गया।
ढाई घाट गंगा तट पर स्थित नारायण आश्रम समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ मिथिलेश अग्रवाल के निर्देशन पर समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी डॉ मिथिलेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, कुंवर जीत सिंह, डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉ यश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। शिविर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम समैचीपुर, कासिमपुर तराई, सुतिहार, साधौ सराय, इस्माइल नगर, भगवानपुर, बाजिदपुर, हरसिंहपुर तराई, लोदीपुर सहित अनेक गांव व राहगीरों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया व दवाइयां वितरित की गई। इन सभी गांवों में खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द, बीपी, शुगर, नाक कान गला, व हड्डी से संबंधित तमाम मरीज ने अपना उपचार कराया। गंभीर मरीजों को अस्पताल में आकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा गया। वहां पर मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा उपचार किया गया। इसी के साथ-साथ आए हुए सभी ग्रामीणों को सामाजिक संस्था समर्पण सेवा समिति के प्रमुख समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल व मिथलेश अग्रवाल द्वारा लगातार 15 दिनों से भंडारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को भोजन व सुबह चाय नाश्ता की व्यवस्था कराई जा रही है। इस अवसर पर नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमल सिंह, अवधेश कश्यप, राजू कश्यप सहित अनेक लोगों ने अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।