रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद/
फतेहगढ़ पुलिस लाइन कालोनी आवास संख्या 41 निवासी दीवान अजय कुमार के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने दीवान अजय कुमार की रिपोर्ट दर्ज की है। दीवान अजय कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 8 जून को एस बी आई प्लस क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ था। 22 जून को मेरे द्वारा उपरोक्त कार्ड एक्टीवेट करने का प्रयास किया गया। किन्तु कार्ड एक्टीवेशन से पूर्व ही मेरे कार्ड से फर्जी तरीके से कुल 138073/ रुपए का अनाधिकृत लेन देन हो
गया। मेरे द्वारा उक्त सम्बन्ध में एसबीआई बैंक शाखा फतेहगढ़ में क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी कार्य करने वाले
एजेन्ट अनुष्का पाठक से
बात की गई उसके द्वारा
बताया गया कि यदि आपने
लेन-देन नहीं किया तो आपके पैसे वापस आ जायेंगे। दीवान ने एसबीआई के कस्टमर केयर नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। किन्तु कोई जानकारी नहीं प्रदान की गयी। और ना ही पैसे वापस आये।