×

स्लग.. बारात मे जमकर हुआ वर व वधु के परिवार मे वाद-विवाद .एक की मौत

रिपोर्ट..वसीम

मिर्जापुर। ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नौगावा मे आई बारात में जमकर हुआ वर व वधु परिवार के बीच विवाद। विवाद के दौरान लडकी पक्ष का एक व्यक्ति हुआ गायब। खोजबीन के बाद आज मिला गायब व्यक्ति का शव।
Vo 24 अप्रैल को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र के ग्राम नौगवां में आयी बारात में वर व वधु दोनों पक्षों के मध्य वाद-विवाद हो गया था ।
विवाद के बाद से वधु पक्ष का एक युवक अजय कहार पुत्र पहलोदी कहार निवासी नौगवां गुरूवान थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर गायब हो गया था । परिजनों ने इसकी सूचना थाना ड्रमण्डगंज मे दिया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर अजय की तलाश शुरू कर दी।
वही आज ग्राम नौगवां खलिहान में अजय का शव मिलने पर परिवार मे कोहराम मच गया। इस की सूचना तत्काल परिवार द्वारा पुलिस को दी गयी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉड व ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ।
पुलिस ने घटना मे शामिल आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
वहीं एसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा ।

बाईट..अभिनंदन एसपी मिर्जापुर

Post Comment

You May Have Missed