×

यूपी के 8 सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम

दूसरे चरण में सुरक्षा बलों की 299 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त 46831 निरीक्षक, उप निरीक्षक व मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को भी तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में सुरक्षा बलों की 299 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त 46831 निरीक्षक, उप निरीक्षक व मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को भी तैनात किया गया है। मथुरा, अलीगढ़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद की अंतरराज्यीय सीमाओं पर 79 नाके लगाए गए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, इसके लिए हम पिछले दो साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं को के लिए पेयजल, पंखे जैसे सभी मूलभूत सुविधाएं की गई हैं।

उन्होंने कहा, अब मतदाताओं को निकलकर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। अभी तक किसी भी बूध से हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। सभी बूथों पर फोर्स तैनात है।

Post Comment

You May Have Missed