रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ / पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा व एस. पी. ट्रैफिक श्री विवेक त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक 1 सितंबर 2025
से दिनांक 30 सितंबर 2025 तक चल रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत आज दिनांक 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को ट्रैफिक पुलिस एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ एवं संयुक्त टीम द्वारा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शारदा फीलिंग्स स्टेशन के साथ ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त पेट्रोल पंपो पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व संयुक्त टीम द्वारा बिना हेल्मेट तेल भरवाने पहुंचे बाइक
चालको को हिदायत देते हुए कहा कि हेल्मेट आप को सुरक्षित रखता है एवं मोटर साइकिल चालकों को हेलमेट लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विक्रांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी दशा में बिना हेलमेट बाइक चालकों के बाइक में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए शासन द्वारा सख्त नियम लागू किया गया है। जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है उन्होने कहा कि पेट्रोल संचालकों को भी इस नियम का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है । टी. एस. आई .राम अनुग्रह दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत 1 सितम्बर 2025 से आज दिनांक 7 सितम्बर 2025 तक लगभग 325 चालान किया गया । इस मौके पर हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस अखिलेश कूमार सिंह, हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस चन्द्रशेखर सिंह द्वारा वाहन चालको एवं आम नागरिकों मे जागरुकता अभियान चलाया गया ।