कायमगंज नगर में दशहरे का पर्व बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
फर्रुखाबाद कायमगंज
नगर में आज दशहरे का पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में जगह-जगह बने हुए पंडाल से नव दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ एवं जहां-जहां देवी रूप में मां दुर्गा विराजमान थी वहां से उनको बहुत ही अच्छी तरह रथ पर बैठालकर उनकी विसर्जन यात्रा बहुत ही सुंदर झांकियां के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रस्थान हुई । नगर में श्री दुर्गा समिति लोकमन की देवी माँ, लालता देवी मंदिर की मैया रस्तोगी समिति की देवी माँ, पृथ्वी दरवाजे ,में पटवन गली में एवं नगर के अन्य स्थानों पर रखी हुई दुर्गा माता जी की मूर्ति को रथ पर सजाकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ढोल बाजे एवं पूरे जश्न के साथ माता की यात्रा निकाली। जिसमें कि सभी नगर वासियों का बहुत ही योगदान रहा । सभी कमेटियों के सदस्य उक्त यात्रा में उपस्थित रहे जगह-जगह भंडारे कोल्ड ड्रिंक इत्यादि की व्यवस्था रही अग्रवाल धर्मशाला के पास रावण दहन कमेटी ने पूरी सब्जी इत्यादि भंडारे की व्यवस्था की जिससे यात्रियों को एवं दर्शनार्थियों को पर्याप्त राहत मिली जितेंद्र रस्तोगी ने कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की। बालाजी के दीवाने परिवार से पीयूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, मान्य अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,राजीव गुप्ता,अंकुर भारद्वाज, पारस गुप्ता,अमन वर्मा, अभिजीत वर्मा,अभिषेक वर्मा, अमित अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल इत्यादि लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की एवं स्वागत किया।
Post Comment