राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी पंजीयन संख्या वाली दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। तिर्वा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल ओमवीर चाहर और कांस्टेबल मोनू कुमार रात संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुजाहिद पुत्र अयूब मंसूरी (22 वर्ष), निवासी फर्राज मोहल्ला नई बस्ती थाना घिरौर जनपद मैनपुरी, और सोहिल पुत्र सुलेमान (23 वर्ष), निवासी एसपी आवास कालोनी खानपुर चौराहा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया। इनके पास से काले रंग की प्लेटिना और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त मुजाहिद और सोहिल का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। मुजाहिद पर चोरी, ठगी, फर्जी दस्तावेज़, नशीले पदार्थ तथा अवैध हथियारों से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सोहिल पर भी चोरी, डकैती, अवैध हथियार रखने सहित अनेक गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।थाना तिर्वा पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *