राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयासों के बीच ठठिया क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्रों से भेदभाव का मामला सामने आया है। विकास खंड उमर्दा की ग्राम पंचायत ठठिया के मजरा बहादुरापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला सहायक अध्यापिका स्वाति अवस्थी पर दलित समाज के बच्चों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों अभिभावकों ने थाना ठठिया में लिखित शिकायत दी है।
अभिभावकों का आरोप है कि महिला अध्यापिका विद्यालय में अक्सर नदारद रहती हैं और बच्चों के साथ भोजन के समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं। इतना ही नहीं, बच्चों के शौचालय में ताला लगा दिया जाता है, जिससे बच्चों को बाहर ्शौच के लिए मजबूर वहोना पड़ता है। बच्चों का कहना है कि महिला अध्यापिका उन्हें पढ़ाई में शामिल नहीं करतीं और कहती हैं कि “बच्चे नहाकर नहीं आते, शरीर से बदबू आती है”। प्राइमरी विद्यालय बहादुरापुर के
प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने भी महिला अध्यापिका पर अनुशासनहीनता और पक्षपात का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का माहौल इस समय बहुत खराब चल रहा है और प्राइमरी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावक पींटू, रामसेवक, धर्मेंद्र रामगोपाल, रामविकास, रागनी, विनोद कुमार, रिंकू, रीमा, रामकृपाल, सुशीला, राजेश, दिब्या, शिवराम, अंजली, रीना, कविता सहित कई लोगो ने ठठिया थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय बहादुरापुर की महिला अध्यापिका स्वाति अवस्थी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार के खिलाफ थाने में एक तहरीर दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को बचाने के लिए अभिभावकों ने महिला अध्यापिका के खिलाफ एक तहरीर दिया है। फिर भी दोनों तहरीरों की निष्पक्षता से जांच की जायेगी जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी।