कन्नौज।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री द्वारा 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण की घोषणा की गई थी। इसके लिए कहा गया था कि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाता पंजीकरण का कार्य करेंगे। लेकिन जलालाबाद विकासखंड के मिरगावां गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बीएलओ घर-घर जाकर वोट बनाने का कार्य नहीं कर रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि बीस दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु नहीं पहुँचा। इस पर पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख उमर इदरीसी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा परवीन से संपर्क कर जानकारी ली। शमा परवीन ने बताया कि विद्यालय के कुछ शिक्षक मेडिकल पर हैं तो कुछ ट्रेनिंग में हैं। यदि वे घर-घर जाकर मतदाता पंजीकरण का कार्य करेंगे तो विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
ग्रामीणों में शाहिद जमाल, राजू, फखरे आलम, हाजी शराफत खां, असलम खां, शहनूर खां, आफताब अहमद एडवोकेट आदि ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को सुचारु रूप से कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते वोट न बनने से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने से कई लोग वंचित रह सकते हैं। इस मामले में अब देखना होगा कि प्रशासन किस तरह से ग्रामीणों की समस्या का समाधान करता है ताकि पंचायत चुनाव में सभी मतदाता शामिल हो सकें।