सीएचसी बड़ौत में ब्लड बैंक द्वारा शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रहित

ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत, /बडौत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़ौत में बुधवार को जिला अस्पताल बागपत के ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है, यह किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी देता है। शिविर में डॉ. विजय कुमार के साथ-साथ सचिन मालिक, दीपक और समाजसेवी आलोक शास्त्री ने भी रक्तदान किया।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ऐश्वर्या ने कहा कि “रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। यह न केवल किसी की जान बचाने में सहायक होता है बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। नियमित रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है और रक्त का संचार भी बेहतर होता है।”शिविर में बीपीएम सचिन कुमार, आलोक शास्त्री, श्री के.एल. भारती (सीनियर लैब टेक्नीशियन), श्रीमती प्रीति, श्री प्रवीण, टी.एन. भास्कर, श्री योगेश और श्री अमित सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सक्रिय रही। सभी ने मिलकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार शिविर में एकत्रित रक्त यूनिट जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखी जाएगी, जिसका उपयोग आपात स्थिति और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए किया जाएगा।