कंपिल/फर्रुखाबाद नगर के प्राचीन चौमुखी नाथ शिव मंदिर में समेत एक फूलों की दुकान पर चोरी गई। चोरी ने नकदी और चांदी के सिक्के चुरा लिए। पुलिस जांच में जुटी है। इससे पहले भी दो मंदिरों में चोरी हो चुकी है। शनिवार रात गंगा टोला स्थित प्राचीन चौमुखी नाथ शिव मंदिर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब 27 हजार रुपये नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। रविवार सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने टूटा ताला और बिखरा सामान देख महंत शिवशरण मिश्रा को सूचना दी। महंत ने बताया कि वह प्रतिदिन शाम को पूजा कर मंदिर में ताला बंद करने के बाद रामलीला में चले जाते हैं। इस बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी रात दूसरी घटना में ग्यारह मंजिल मंदिर के निकट अनुराग सैनी की फूलों की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो हजार रुपये नगदी और गुल्लक चुरा ली। गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर के सिद्ध मढ़ी मंदिर में दो बार और कालेश्वर नाथ मंदिर में एक बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय व्याप्त है। श्रद्धालुओं और व्यापारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।