भोलेनाथ की बारात में उमड़ा जनसैलाब,बारात मे खूब झूमे भक्तरिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादपितृपक्ष के दौरान आयोजित होने वाले परंपरागत सांझी महोत्सव में इस बार भी शीतल सांझी मंडल बजरिया ने अपनी बारी के आखिरी दिन शनिवार को धूम मचाई। मंडल की ओर से करीब आधा सैकड़ा झांकियां निकाली गईं। देर रात भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात परंपरा के अनुसार निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भूत-प्रेतों के अभिनय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।बारात में शुक्र-शनि, लक्ष्मी-नारायण, कुबेर, नारद, इंद्रदेव, सूर्यदेव और चंद्रदेव की झलक देखने को मिली। बरेली से आए भोले के अखाड़े में नृत्य करते बौनों और एटा से आए मां काली के अखाड़े ने लोगों का मन मोह लिया। झांकियों में राधा रानी, खाटू श्याम, तिरुपति बालाजी, श्रीनाथ जी, अयोध्या के राम, महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण सहित कई धार्मिक झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। वहीं, शिव शक्ति अखाड़ा के बैनर तले लव जिहाद विषय पर निकाली गई झांकी और उसमें लाठी चलाती महिलाओं, बच्चों व युवाओं की टोली की जमकर सराहना हुई। रात करीब तीन बजे तक नगर में झांकियों का सिलसिला चलता रहा। उन्हें देखने के लिए नगर के अलावा मुड़ौल, रूटौल, प्रेमनगर, घसिया, चिलौली, लालबाग, गढ़ी दत्तू नगला, लालपुर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।इस मौके पर महेश वर्मा, मुकेश दुबे, विवेक शर्मा, ऋषभ सेठ, श्याम गुप्ता, गौरव वर्मा, आलोक गुप्ता, महेंद्र शाक्य, प्रदीप शाक्य, अवधेश शाक्य और निशु वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Byjamal

Sep 21, 2025

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *