यशपाल आर्य ने रहटा में रामलीला का शुभारंभ किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य ने ग्राम सभा रहटा में रामलीला का मंचन का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार उनका स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रामलीला मंचन का फिता काट कर शुभारंभ किया। जिस पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा रामलीला मंचन से सनातन धर्म को जागरूकता प्राप्त होती है। रामलीला मंचन के प्रारंभ होने से हमें अपने इतिहास के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है और इतिहास में चलने के लिए हमें वचनबद्ध होना पड़ता है। इस मौके पर ओम प्रकाश, इंद्रपाल सिंह राणा ऊर्फ पिंटू, अभिषेक तिवारी,वाराकोटी,सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Post Comment