डीएम उदय राज सिंह ने शिविर में सुनी जनता की समस्याएं
बाजपुर शुगर फैक्ट्री गन्ना पेराई सत्र का नवंबर के पहले सप्ताह में होगा शुभारंभ: उदय राज सिंह
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला अधिकारी उदयराज सिंह ने तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।श्री रामभवन धर्मशाला बाजपुर में आयोजित तहसील दिवस में 153 शिकायत दर्ज की गई जिस पर लगभग 30 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को ट्रांसफर कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया तहसील दिवस में नाली निर्माण, नाली सफाई, सड़क, बिजली, दिव्यांग/बोना प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, खनन आदि से सम्बन्धित 153 शिकायतें/मांग पत्र पंजीकृत हुई जिसमे से आधे से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। श्री उदयराज सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की जो समस्या है उसे उसी स्तर पर ही समाधान करें ताकि लोगों को अनाश्यक इधर-उधर कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को ट्रांसफर कर दिया गया है।उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में राजीव नगर वार्ड नं0 13 निवासी पप्पू सिंह ने दुकान नं0 21 द्वारा राशन कार्ड पर खराब राशन देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी व जिला पूर्ति अधिकारी को टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिये। ग्राम गोबरा के ग्रामवासियों ने नाली निर्माण की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। दभौरा निवासी महेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, बिजली का ट्रास्फार्म हटवाने का अनुरोध किया।जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिये। स्वामी विवेकानंद सामाजिक उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे खड्डों को भरने एवं सरकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लगभग 15 बच्चे पढ़ाई करते हैं उन्हें चिन्हित कर अन्य स्कूलों में मर्ज करने की कृपा करें।वार्ड नं0 3 निवासी अमित शर्मा, वार्ड नं0 8 निवासी विनोद कुमार, मोहम्मद आसिफ ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। ग्राम कनौरा निवासी सुरज पाल ने चकबंदी कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वार्ड नं0 4 निवासी चन्द्रावती ने गृहकर स्थानान्त्रण कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिये। गुरूद्वारा कमेटी ग्राम इटव्वा व गुरदीप सिंह ने विद्युत पोल हटाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये।सुल्तानपुर पट्टी वासियां ने अवगत कराया कि खनन कारोबारियों द्वारा अवैध व चोरी से उनके खेतो से खनन किया जाता है और राजस्व व खनन विभाग द्वारा जुर्वाना खेत स्वामियों पर आरोपित किया जाता है जुर्बाना माफ करने व अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया व सम्बन्धित विभागों को तहसील दिवस में आये जनता को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।तहसील दिवस में लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई।तहसील दिवस में अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य बीज प्रमाणिकरण व पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, गौरव शर्मा, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट मौजूद थे।
Post Comment