×

भारतीयम स्कूल में आयोजित हुई वार्षिक स्पर्धा प्रतियोगिता। सांसद अजय भट्ट ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन।

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा अंतर्गत भारतीयम स्कूल में स्पर्धा 2024 वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने विधिवत फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दो दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने तमाम संस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से तमाम मनमोहन प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में तमाम अभिभावकों ने भी शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई स्केटिंग प्रतियोगिता को देखकर अभिभावक एवं अतिथिगण काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक भारत गोयल ने बताया कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ।

सांसद अजय भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

Previous post

युवक की अत्यधिक शराब पीने से हुई मौत घटना के बाद ग्रामीणों ने ठेके के पास दिया धरना

Next post

सीपी विद्या निकेतन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट्रॉनिक्स एवं स्पेनिश भाषा इन सभी का समावेश करने का प्रयास- डॉ मिथिलेश अग्रवाल

Post Comment

You May Have Missed